
कोलकाता: भाजपा सांसद रूपा गांगुली भाजपा की वर्चूअल बैठक के दौरान अचानक भड़क गयीं और बीच में ही उन्होंने वर्चूअल बैठक को छोड़ दिया। इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष, प्रदेश के सांगठनिक महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद थे। भाजपा की ये बैठक नगर निगम चुनाव को लेकर हो रही थी। अचानक रूपा गांगुली ने कहा कि मुझे इस तरह की बैठक में क्यों बुलाते हैं, मैं ये बैठक छोड़ रही हूँ।