
सन्मार्ग संवाददाता
काेलकाता : उच्च माध्यमिक में राज्य में सर्वोच्च नंबर मिले हैं मुर्शिदाबाद के कांदी जिले की शिवरामबाटी इलाके की रहने वाली छात्रा रूमाना सुल्ताना को। कुल 500 अंकों में रूमाना को 499 अंक मिले हैं। इस सफलता से उसके परिवार में खुशी की लहर है। वह बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है। कांदी के राजा मनिन्द्र चन्द्र उच्च बालिका विद्यालय की छात्रा रूमाना ने 2019 में माध्यमिक की परीक्षा में पांचवां स्थान हासिल किया था। उसे 687 नंबर मिले थे। इसके बाद उसने विज्ञान विभाग में पढ़ाई की। रूमाना के पिता रबिउल आलम भरतपुर गयेशाबाद अचला विद्यापीठ के प्रधान शिक्षक हैं और मां सुल्ताना परवीन शिक्षिका हैं। रूमाना की सफलता से उसके शिक्षक, शिक्षिका के साथ पड़ोसी भी काफी खुश हैं। रूमाना ने कहा, ‘नतीजों से काफी खुश हूं। माध्यमिक और 11वीं कक्षा के नतीजे भी ठीक आये थे।’ रूमाना ने कहा, ‘उच्च माध्यमिक देने के लिए तैयारी कर रहा था, लेकिन दुर्भाग्यवश परीक्षा नहीं ली जा सकी।’ रूमाना के पिता रबिउल ने कहा, ‘बेटी की सफलता से खुश हूं। उम्मीद है कि वह भविष्य में वैज्ञानिक बनेगी।’