
कोलकाता: सदन के भीतर बीजेपी विधायकों ने सरकार के ख़िलाफ़ नारे लगाये, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी शामिल हैं। दरअसल, टीचर के अतिरिक्त पोस्ट को लेकर बीजेपी के विधायक चर्चा चाहते हैं, स्पीकर ने इसे यह कहकर रिजेक्ट किया कि यह कोर्ट में विचाराधीन मामला है। इसके बाद ही शुभेंदु सहित बीजेपी के अन्य विधायक स्लोगन देने लगे। भारी हो हल्ला के बीच सदन की कार्यवाही जारी है। स्पीकर बीजेपी विधायकों को बैठने के लिए कह रहे हैं मगर भीतर नारेबाज़ी जारी है।