
कोलकाताः सीएम की उपस्थिति में बीजेपी विधायकों का स्लोगन, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी सदन में आईएएस आईपीएस का भत्ता लेकर बोल रहे थे तभी इस पर टीएमसी के एमएलए व स्पीकर ने आपत्ति जताई गई। इसके बाद ही बीजेपी ने हो हल्ला करते हुए वाकआउट किया। सीएम ने कहा कि सदन में जिस भाषा में वक्तव्य रखा गया उससे दुखी हूं। मैं ऐसे लोगों का नाम भी नहीं लेना चाहती हूं। सीएम ने शुभेंदु का नाम लिए बिना निशाना साधा। सीएम ने कहा कि कितना एटीट्यूड है। मुझे ज़्यादा उकसाया ना जाये। मैं सबके बारे में जानती है। मैं बोलना नहीं चाहती हूं क्योंकि परिवार का सम्मान करती हूं।