
कोलकाताः रॉयल कलकत्ता टर्फ क्लब ने 18 फरवरी 23 को भारतीय वायु सेना कप और पूर्वी वायु कमान कप रेस आयोजित की। नब्बे के दशक में उनकी संस्था की स्थापना के बाद से ही हर साल दौड़ आयोजित की जाती है। इस अवसर पर सेना और नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। भारतीय वायु सेना की ओर से एयर मार्शल एसपी धारकर एओसी-इन-सी ईएसी द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में वायु सेना बैंड द्वारा प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।