
मुर्शिदाबादः के सूती थाने की हाड़वा ग्राम पंचायत के परईपुर गांव में जूट के खेत से सड़ी खोपड़ियां व हड्डियां बरामद होने को लेकर इलाके में आतंक फैल गया। सूचना मिलते ही सूती थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोपड़ी व हड्डियां बरामद कर जंगीपुर अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि उसे झारखंड या बीरभूम में मारकर वहीं छोड़ दिया गया। जंगीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडे ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डॉक्टरों की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार आसपास के जिलों और पुलिस थानों को सूचित कर दिया गया है।