शादी के सीजन में महंगी हुई गुलाब-रजनीगंधा की मालाएं

डिजाइन के हिसाब से बनवाने में लगते हैं दाम
एक वरमाला की कीमत 5 हजार तक पहुंचती है
कोलकाता : शादी का महीना आते ही दूल्हा-दुल्हन के गले में पड़ी वरमालाएं महंगी हो जाती हैं। गुलाब और रजनीगंधा की माला प्रति जोड़ी 1200-1500 रुपए में बिक रही है। वहीं अगर डिजाइन में जाये तो 3 फुट की रंग-बिरंगी गुलाब की माला की कीमत 5 हजार रुपए तक पहुंच गई है। कोलकाता की बात करे तो उनके दाम में भी काफी इजाफा हुआ और माला की कीमत साढ़े 3 हजार से शुरू है। मल्लिकघाट, हावड़ा के फूल बाजार में लाल गुलाब 250 रुपये सौ और गुलाबी, सफेद या अन्य रंग के गुलाब 300 रुपये में सौ बिके। वहीं रजनीगंधा की कीमत 100-120 रुपए प्रति किलो है। कारोबारियों के मुताबिक तीन फुट की माला के लिए आमतौर पर 200-250 नग गुलाब की जरूरत होती है। बाकी चीजों को लगाकर इसकी कीमत हजार रुपये होनी चाहिए, लेकिन यह 3000 रुपये से अधिक है। बैंगलोर में गुलाब की पंखुड़ियों की माला 5 हजार रुपये में बिकती है। कारोबारियों का कहना है कि यह माला दो दिन तक ताजी रहेगी। यह माला पंखुड़ियों को खोलकर बनाई जाती है, इसलिए इसे बनाने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है और इसमें तीन मजदूर काम करते हैं। जिससे इस माला की कीमत स्तर से अधिक हो जाती है। लेकिन यह 5 हजार कभी नहीं होना चाहिए। फूल खरीदने से लेकर शादी वाले घर तक पहुंचने में काफी लोग लगे होेते हैं इसीलिए इनकी कीमत में इजाफा होता है। ऑल बंगाल फ्लोरिस्ट्स एंड फ्लावर ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव नारायणचंद्र देबनाथ ने कहा, शादी के सीजन के लिए फूलों की कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन दूल्हा-दुल्हन के वरमाला बनाने से लेकर शादी के घर पहुंचने तक बहुत लोग ​शामिल होते हैं। इसलिए इसकी कीमत बढ़ जाती है। वहीं मल्लिकघाट फूलबाजार परिचालन समिति के वाइस प्रेसिडेंट स्वपन बर्मन का कहना है कि फूलों के दाम में इजाफा ज्यादा नहीं है। चूंकि हर कोई आजकल डिजाइन पर ज्यादा ध्यान देता है। इसलिए डिजाइन के हिसाब से माला की कीमतों में इजाफा होता है।

Visited 279 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Gold hits record high : सोना ऑलटाइम हाई, 10 ग्राम की कीमत ₹73,514

नई दिल्ली : सोने ने आज यानी 16 अप्रैल को नया ऑल टाइम हाई बनाया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के आगे पढ़ें »

IPL 2024: मैक्सवेल ने दिया RCB को झटका, टूर्नामेंट से अचानक लिया ब्रेक

नई दिल्ली: IPL 2024 में RCB का खराब प्रदर्शन जारी है। इस बीच RCB की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के आगे पढ़ें »

ऊपर