
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गुजरात में चल रही दूसरे फेज की वोटिंग को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मतदान के दिन रोड शो की अनुमति नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी वीवीआईपी हैं, वे कुछ भी कर सकते हैं और उन्हें कोई कुछ नहीं कहेगा। पीएम मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद शहर के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। पीएम मोदी वहां मौजूद लोगों का अभिवादन करते हुए मतदान केंद्र तक पैदल गए थे।