बिना हेलमेट के बाइक चलाना पड़ा महंगा, एक सप्ताह में 1060 लोगों का कटा चालान

सियालदह ट्रैफिक गार्ड – 163, पार्क सर्कस ट्रैफिक गार्ड – 110, श्यामबाजार और ईस्ट ट्रैफिक गार्ड – 87, उल्टाडांगा ट्रैफिक गार्ड – 56, बेलियाघाटा ट्रैफिक गार्ड – 47
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में बीते दिनों से लगातार बाइक दुर्घटनाएं घट रही हैं। कुछ दिनों पहले हरिदेवपुर इलाके में तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से एक किशोरी की मौत हो गयी थी। वहीं बाइक चला रहा युवक और एक अन्य किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बाइक पर तीनों लोग बिना हेलमेट के थे। शनिवार को महानगर में एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर विनित गोयल ने कहा कि शहर में 95 प्रतिशत लोग हेलमेट पहनकर बाइक चला रहे रहैं।महानगर में बिना हेलमेट के बाइक राइडिंग रोकने के लिए कोलकाता पुलिस की ओर से पहले से कई सख्त कदम उठाए गए थे। कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इनमें बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए पकड़े गए लोगों पर 2 हजार रुपये जुर्माना लगाने के साथ ही उनका ड्राइविंग लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड करना शामिल था। हेलमेट पहनकर बाइक चलाने के लिए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक भी किया गया। हालांकि कोलकाता पुलिस की लगातार कोशिशों के बावजूद महानगर के कुछ इलाकों में लोग बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं। ऐसे में इन्हें रोकने के लिए कोलकाता पुलिस के सभी ट्रैफिक गार्ड की ओर से उन पर कार्रवाई की जाती है। ट्रैफिक पुलिस सूत्रों के अनुसार रोड सेफ्टी वीक के दौरान 6 से 12 फरवरी के बीच महानगर के विभिन्न इलाकों में बिना हेलमेट के बाइक चलाने के आरोप में 1060 बाइक सवारों का चालान काटा गया था । इसमें सियालदह ट्रैफिक गार्ड की ओर से 163, पार्क सर्कस ट्रैफिक गार्ड की ओर से 110 , श्यामबाजार और ईस्ट ट्रैफिक गार्ड की ओर से 87, उल्टाडांगा ट्रैफिक गार्ड की ओर से 56, और बेलियाघाटा ट्रैफिक गार्ड की ओर से 47 लोगों का चालान काटा गया। वहीं इस बुधवार की बात करें तो पूरे महानगर में 222 लोगों का चालान बिना हेलमेट के बाइक चलाने के लिए काटा गया।
ट्र‌िपल राइडिंग करने पर 562 बाइक सवारों पर हुई कार्रवाई
महानगर में बिना हेलमेट के बाइक चलाने के अलावा ट्रिपल राइडिंग एक बड़ी समस्या है। पिछले सप्ताह महानगर के ‌विभिन्न ‌इलाकों में ट्र‌िपल राइडिंग करने के आरोप में पुलिस ने 562 बाइक सवारों का चालान काटा था। उस समय सबसे अधिक मामला श्यामबाजार ट्रैफिक गार्ड की ओर से किया गया था। वहीं गत 14 फरवरी को महानगर में 99 लोगों का चालान ट्रिपल राइडिंग के आरोप में काटा गया। इस दिन सबसे अधिक गरिया ट्रैफिक गार्ड की ओर से कार्रवाई की गयी थी। ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की लगातार कार्रवाई के कारण लोगों में ट्रिपल राइडिंग और बिना हेलमेट के बाइक चलाने की घटनाएं कम गयी हैं। पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाने के कारण लोग जागरूक हुए हैं और घर से हेलमेट पहनकर निकल रहे हैं। हाल ही में कोलकाता पुलिस की ओर से किये गये सर्वे में पाया गया कि महानगर में करीब 94 प्रतिशत बाइक सवार हेलमेट पहन रहे हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Kankurgachi Accident : अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, स्‍थानीय लोगों में आक्रोश

काेलकाता : महानगर की सड़क पर एक बार फिर तेज रफ्तार कार से सड़क दुर्घटना हुई। शुक्रवार को बंगाल केमिकल के गेट के सामने भयावह आगे पढ़ें »

Punjab : कांग्रेस के तेजिंदर सिंह बिट्टू ने दिया इस्तीफा, BJP में हुए शामिल

नई दिल्ली : पंजाब में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस पार्टी के ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आगे पढ़ें »

ऊपर