आरजी कर पर लगा आराेप, पोस्टमार्टम के लिए रखे शव का इस्तेमाल किया गया वर्कशॉप में

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : डॉक्टरी के स्टूडेंट्स की ट्रेनिंग के ​लिए पोस्टर्माटम के लिए आये शव का इस्तेमाल किये जाने का आरोप आर जी कर अस्पताल के खिलाफ लगा है। मृतक के परिवार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दिये जाने का भी आरोप है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सूत्रों के अनुसार, गत 5 जनवरी को कैडोवेरिक वर्कशॉप को अध्यक्ष संदीप घोष ने निर्देश दिया। कुल 5 शवों को वर्कशॉप के बाद मॉर्ग में लौटा दिया गया। यह आरोप फारेंसिक मेडिसिन व ईएनटी के खिलाफ लगाया गया है। आरोप है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जो शव पोस्टमार्टम के लिए आते हैं, उनमें से 5 शवों के मृतकों के परिवारवालों को बताये बगैर ईएनटी विभाग के वर्कशॉप के लिए भेज दिया गया। हालांकि उस वर्कशॉप में इलाज के लिए दान दिये जाने वाले शवों के जाने की बात थी। एनाटॉमी विभाग से शवों के जाने की बात थी, लेकिन पोस्टमार्टम के लिए मॉर्ग में रखे गये शवों को ईएनटी विभाग के एक आरएमओ ने रिसीव किया। काम पूरा होने के बाद शवों को वापस माॅर्ग में ले आया गया।
इधर, इस घटना को लेकर डीएमई प्रो. देवाशिष भट्टाचार्य से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कुछ कहने से इनकार कर दिया। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा करने के कारण पोस्टमार्टम के लिए लाये गये शवों की जांच बाधित हो सकती है और अहम तथ्य भी नष्ट हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, गत 30 दिसम्बर को ईएनटी विभाग की ओर से एक चिट्ठी अध्यक्ष को दी गयी थी। इसमें कहा गया था कि कैडोवेेरिक वर्कशॉप के लिए 6 शवों की आवश्यकता है। इसे लेकर आवश्यक निर्देश अध्यक्ष ने दिये। हालांकि जिनके परिजनों के शवों का इस्तेमाल किया गया, उनमें से एक ने कहा कि पोस्टमार्टम के अलावा दूसरे किसी काम के लिए शवों का इस्तेमाल किया जायेगा, इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गयी थी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूसरे चरण में भी बंगाल विरोधियों को लगेगा झटका: अभिषेक बनर्जी

सिलीगुड़ीः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के बाद दूसरे आगे पढ़ें »

ऊपर