कोलकाता: कोलकाता में कई जानी-मानी हस्तियों के एक समूह ने सोमवार को रैली निकाली और सरकारी आर.जी। कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में कार्रवाई की मांग की। रैली कॉलेज चौक से शुरू हुई और श्यामबाजार में समाप्त हुई। रैली में शामिल अभिनेत्री ऋद्धि सेन ने कहा ‘महिला चिकित्सक को दी गई क्रूर और बर्बर यातना से पता चलता है कि जब उसके साथ शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार किया गया तो वहां एक से अधिक लोग मौजूद थे। हम मांग करते हैं कि अपराध के दौरान मौजूद सभी लोगों की पहचान की जाए, उन्हें गिरफ्तार किया जाए और सलाखों के पीछे डाला जाए।’ अभिनेत्री सुरंगना बंद्योपाध्याय ने कहा ‘यह सिर्फ एक अस्पताल में एक महिला पर हुए क्रूर हमले और हत्या का मामला नहीं है। इसमें हर जगह महिलाओं की सुरक्षा शामिल है। हम पीड़िता और उसके परिवार के लिए न्याय की मांग करते हैं।’ रैली में हिस्सा लेने वाले अन्य हस्तियों में अभिनेता कौशिक सेन, अभिनेत्री चैती घोषाल और सामाजिक कार्यकर्ता-स्तंभकार बोलन गंगोपाध्याय भी शामिल थे। अभिनेता परमब्रत चट्टोपाध्याय ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर जारी पोस्ट में कहा ‘हम राजनीतिक बयानबाजी नहीं सुनना चाहते। हमें हर सवाल का जवाब चाहिए, हम चाहते हैं कि अपराधी को सख्त सजा मिले।’
RG Kar Murder : कोलकाता में सड़कों पर उतरे हजारों डॉक्टर
Visited 255 times, 1 visit(s) today