
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर रूझान अब से कुछ देर में आना शुरू हो जाएगा। चुनाव में राजनीतिक पंडितों से लेकर आम जनता की नजर इस बार पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम सीट पर है। यहां से मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं, जबकि भाजपा की ओर से ममता के करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी चुनावी अखाड़े में हैं। नंदीग्राम सीट के नतीजे से जुड़ी हर जानकारी के लिए सन्मार्ग के साथ बने रहिए…
काउंटिंग सेंटर की ओर निकले शुभेंदु
चुनावी रुझान के बीच भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी अपने घर से काउंटिंग सेंटर के लिए निकले हैं। शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट से आगे चल रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत नहीं की।