
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शुक्रवार राज्य में 6 आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल किया गया। जारी विज्ञप्ति के अनुसार डीसी डीडी स्पेशल कोलकाता अरिश बिलाल को डीसी ईस्ट कोलकाता, डीसी ईस्ट डिविजन कोलकाता गौरव लाल को डीसी ईएसडी कोलकाता, डीसी एयरपोर्ट जोन 2 विधाननगर जे मर्सी को एसआरपी सियालदह, सीओ सैप 10 बटा. राहुल गोस्वामी को एसपी डायमंड हार्बर, डीसी कैप फर्स्ट बटा. वी.जी सतीष को एसपी जंगीपुर और डिप्टी सीओ पीटीएस सलुआ देवश्री सान्याल को एडिशनल एसआरपी खड़गपुर बनाया गया है।