
बीरभूमः बोगतुई कांड के मुख्य अभियुक्त लालन शेख की खुदकुशी को लेकर बवाल मचा हुआ है। इधर लालन के परिवार ने कल लालन शेख का शव नहीं लिया। हालांकि, सीबीआई के हस्तक्षेप और राज्य पुलिस के हस्तक्षेप से लालन शेख की पत्नी रेशमा बीबी को कल अपना घर वापस मिल गया। सूत्रों के मुताबिक रेशमा बीबी आज शव ले जा सकती हैं। हालांकि मौत की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी सीआईडी को मिली है। जांच शुरू करने के लिए सीआईडी के अधिकारियों की एक टीम आज रामपुरहाट आ रही है।