मानसून के पहले पूरी की जाएगी टॉली नाला के दूसरे चरण की ड्रेजिंग

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश के तहत कोलकाता नगर निगम की ओर से टॉली नाला के चरणबद्ध तरीके से ड्रेजिंग का कार्य शुरू किया गया है। पहले चरण का ड्रेजिंग कार्य पूरा किए जाने के बाद निगम ने दूसरे चरण के ड्रेजिंग कार्य के लिए निविदा आवंटित की थी। 14.99 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के तहत कूदघाट मेट्रो स्टेशन से चेतला ब्रिज इलाके सहित पांच मेट्रो स्टेशन इलाकों के अधिन पड़ने वाले टॉली नाला के 5.1 किलोमीटर हिस्से की सफाई की जाएगी। दूसरे चरण के ड्रेजिंग कार्य के तहत टॉली नाला के दोनों किनारों की सफाई, नाला के सतह पर जमा सिल्ट को हटाना और मेट्रो स्टेशन इलाके से गुजरने वाले नाला के किनारे पर अवैध रूप से बनाए गए कंक्रिट का तोड़ने का कार्य किया जाएगा। शहरीकरण के कारण तेजी से प्रदूषित हो रही टॉली नाला की सफाई के लिए एनजीटी ने कोलकाता नर निगम को निर्देश जारी किया था। जिसके बाद निगम कर्मचारियों द्वारा टॉली नाला का निरीक्षण किया गया था। पिछले साल मार्च महीने से टॉली नाला के ड्रेजिंग का कार्य की शुरूआत की गई थी। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत वर्ल्ड बैंक की ओर से परियोजना को पूरा करने के लिए फंड उपलब्ध कराए जाएंगे। उसे पूरे परियोजना की लागत करीब 310 करोड़ रुपये है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

मिड डे मील के खाने में मिला सांप का बच्चा

गुस्साये अभिभावकों ने उस खाने के साथ ही किया थाने का घेराव कर प्रदर्शन आंगनबाड़ी केंद्र कर्मियों पर लगाया भारी लापरवाही का आरोप नदिया : चापड़ा थाना आगे पढ़ें »

अवैध हथियार सहित 2 गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : बकुलतल्ला थाना क्षेत्र के कनकता मोड़ इलाके में पुलिस ने अवैध हथ‌ियार सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम आगे पढ़ें »

ऊपर