Amartya Sen के समर्थन में शांतिनिकेतन में निकाली गयी रैली

शांतिनिकेतन : विश्व भारती द्वारा नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को जमीन खाली करने के लिए दिए गए नोटिस के विरोध में बुद्धिजीवियों और स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को रैली निकाली। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने रविन्द्र नाथ ठाकुर द्वारा रचित गीत गाए और उनकी कविताओं का पाठ किया। उनके द्वारा लिखित नाटकों के कुछ खंड़ों का मंचन भी किया। ‘सामाजिक मर्यादा रक्षा समिति’ द्वारा आयोजित रैली में शांतिनिकेतन और कोलकाता के बुद्धिजीवियों और स्थानीय लोगों ने शामिल होकर विश्वविद्यालय के कदम का विरोध किया। प्रदर्शनकारी सुबह विश्व भारती परिसर में ‘शिक्षा भवन’ पर एकत्र हुए और सेन के आवास ‘प्रतिची’ के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर उनका समर्थन किया। आश्रमवासी और विश्व भारती के पूर्व शिक्षक स्वप्न कुमार घोष ने इस रैली का नेतृत्व किया जिसमें कोलकाता के प्रसिद्ध डॉक्टर व सामाजिक कार्यकर्ता अरिंदम बिस्वास ने भी हिस्सा लिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

ओडिशा ट्रेन हादसा : अंधेरे में अपनों के टुकड़े तलाशते दिखे लोग

चश्मदीद बोले- कहीं किसी का हाथ पड़ा था तो कहीं पैर ओडिशा : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुआ ट्रेन हादसा इतना आगे पढ़ें »

मोबाइल चुराकर भाग रहे व्यक्ति की सामूहिक पिटायी

बनगांव : चलती ट्रेन में मोबाइल चोरी कर भाग निकलने की कोशिश कर रहा चोर आखिरकार बच नहीं पाया। पॉकेट से फोन चुराये जाने का आगे पढ़ें »

ऊपर