
हालीशहर : हालीशहर नगरपालिका के चेयरमैन राजू सहानी को आसनसोल कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत के बाद बुधवार की देर रात वे हालीशहर स्थित करने घर लौटे। वहीं दूसरे दिन गुरुवार को उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वे किसी भी चिटफंड कपंनी से कभी युक्त नहीं थे। ना ही डायरेक्टर, ना ही कंपनी के कर्मी के तौर पर ही उनका कोई लेनादेना था। उन्हें फंसाया गया है। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।