
कोलकाता : कल देश का 73वां गणतंत्र दिवस है। साथ ही सरस्वती पूजा भी है। लेकिन इन दोनों त्योहारों के साथ ही राजभवन में एक और आयोजन की तैयारी की जा रही है। गुरुवार दोपहर राजभवन में ही राज्यपाल सीवी आनंद बोस का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से वह बंगाली भाषा की शिक्षा ग्रहण करेंगे।
सज धज कर तैयार राजभवन
गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या यानी आज बुधवार को ही राजभवन सज धज कर तैयार हो चुका है। हर साल की तरह इस बार भी राजभवन को राष्ट्रीय ध्वज की तिरंगे रोशनी से सजाया गया है। साथ ही सरस्वती पूजा का स्पर्श बनाए रखने के लिए राजभवन के द्वार पर बंगाली शैली की अल्पना दी गई है।