
कोलकाता : महानगर में बढ़ रहे गर्मी से फिलहाल लोगों को राहत मिलती दिख रही है, क्योंकि महानगर समेत जिलों में मंगलवार तक बारिश के असार जताये गये है। मौसम विभाग के अनुसार महानगर समेत सभी दक्षिणी जिलों में मंगलवार तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इनमें से कुछ जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की भी सम्भावना जतायी गयी है। मोसम विभाग ने शनिवार को बताया है कि कोलकाता में पिछले 24 घंटे के दौरान 16.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। हालांकि तापमान लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य है जबकि अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। इसके साथ ही रविवार और सोमवार को कुछ उत्तरी जिलों में भारी बारिश की संभावना है।