
कोलकाता : कोलकाता में अगले पांच दिनों तक रूक – रूककर बारिश होने की संभावना है। केवल कोलकाता ही नहीं दक्षिण बंगाल के जिलों में भी बारिश होगी। जिलों में अधिक बारिश होने की संभावना है। अलीपुर मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि दक्षिणी हिस्सों में मानसून अगले 2-3 दिनों में ही और आगे बढ़ेगा। सोमवार से उत्तर बंगाल के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर, कुचबिहार में भारी बारिश होगी।