लोकल ट्रेन चलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन-नाकाबंदी

कोलकाताः ट्रेन के तत्काल संचालन की मांग को लेकर मंगलवार को हावड़ा के चेंगैल में रेल नाकेबंदी की गई। यात्रियों ने रेल लाइन पर बैठकर जमकर प्रदर्शन किया। कई स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में चढ़ गए। धरना करीब 30 मिनट तक चला। जिससे क्षेत्र में व्यापक तनाव व्याप्त है। पुलिस ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि खड़गपुर शाखा के चेंगैल स्टेशन के स्थानीय निवासियों ने कुछ देर के लिए ट्रेन को जाम कर दिया। वे बार-बार लोकल ट्रेन चलाने की मांग को लेकर मुखर रहे।

हालांकि कुछ देर बाद आरपीएफ मौके पर पहुंच गई जिसके बाद अवरोधक तितर-बितर हो गए। नीरज कुमार ने यह भी कहा कि फिलहाल रेलवे के अधिकारी ट्रेन चलाने के लिए तैयार हैं। प्रशासन के निर्देश मिलते ही लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी। लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं आया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

अक्‍टूबर में रहेगी व्रत-त्‍योहारों की धूम, जान लें कब पड़ेंगे नवर‍ात्रि, दशहरा

कोलकाता : चातुर्मास के दौरान कई महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार पड़ते हैं. इसे त्‍योहारों का मौसम भी कहा जा सकता है। इस साल अधिकमास पड़ने के कारण आगे पढ़ें »

ऊपर