
बांकुड़ा : नकली नामक कारोबार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विष्णुपुर शहर के विभिन्न जगहों पर स्थित 5 गोदामों में छापामारी की। छापामारी के दौरान बड़ी मात्रा में एक ब्रांडेड कंपनी का नकली नमक जब्त किया गया। इस अभियान से ब्रांडेड कंपनी की आड़ में नकली नमक का कारोबार करने वाले व्यापारियों में हलचल मच गई। एक प्राइवेट संस्था एन्टी पायरेसी यूनिट,कोलकाता के सर्कल ऑफिसर हरेंद्र कुमार दास गुप्ता ने कहा कि टाटा कन्ज्यूमर्स प्रोडक्ट लिमिटिड ने बाजार में टाटा साल्ट्स के नकली उत्पाद रहने की शिकायत करते हुए उनकी टीम को जांच करने को कहा था। जिसके आधार पर जांच के बाद पता चला कि विष्णुपुर शहर में टाटा साल्ट्स के पैकेजिंग और ट्रेड मार्क के साथ नकली नमक बाजार में बेचा जा रहा हैं। इसके बाद उन लोगों ने पुलिस से सहयोग की मांग की। विष्णुपुर थाना के सहयोग से शनिवार रात शहर के मायरा पुकुर ,झापड़ मोड़ इलाके में स्थित 5 गोदामों में छापामारी कर टाटा ब्रांड के नाम पर बेचे जा रहे नकली नमक जब्त किया गया। 5 व्यवसाइयों के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। विष्णुपुर के एसडीपीओ कुतुबुद्दीन खान ने कहा कि छापामारी के दौरान 1606 बोरी नकली नमक जब्त किया गया हैं। अडल्ट्रेशन और कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की गहनतापूर्वक जांच शुरू कर दी गई है।