कोयला तस्करी मामले में पुरुलिया जिला परिषद अध्यक्ष नहीं पहुंचे दिल्ली

ईडी फिर भेज सकती है नोटिस
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता / दिल्ली : कोयला तस्करी मामले में पुरुलिया जिला परिषद के अध्यक्ष सुजय बनर्जी ईडी दिल्ली की टीम के समक्ष सोमवार को पेश नहीं हुए। पुरुलिया जिला परिषद अध्यक्ष को दिल्ली बुलाया गया था | सूत्रों का कहना है कि उन्होंने पेश होने में असमर्थता के बारे में ईडी को पहले ही मेल कर बता दिया था। उन्होंने कहा था ​कि पहले से तय कार्यक्रमों के कारण वे सोमवार को ईडी कार्यालय नहीं आ पाएंगे। इस महीने की शुरुआत में ईडी ने सुजय बनर्जी को नोटिस भेजा था तथा कहा था कि उन्हें दिल्ली में केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में हाज़िर होना है। पुरुलिया के जिलाध्यक्ष ने उस नोटिस के मिलने की पुष्टि की थी | वहां नहीं पहुंच पाने का उन्होंने कारण भी बताया कि 14 नवंबर बाल दिवस है और अगले दिन बिरसा मुंडा का जन्मदिन है, इस दौरान पुरुलिया जिले में कई समारोह में उन्हें आमंत्रित किया गया है | उन सभी कारणों से, सुजय बनर्जी ने ईडी को एक पत्र लिखकर अनुरोध किये कि उन्हें उन दो दिनों के अलावा अन्य समय पर बुलाया जाए।केंद्रीय जांच ब्यूरो कोयला मामले की जांच को निपटने के लिए बेताब हो गया है, कई लोगों को पूछताछ के लिए पहले ही तलब किया जा चुका है | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुरुलिया एवं आसनसोल के कुछ और नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया जाने वाला है। इस सूची में जिला के कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि अनूप माजी ऊर्फ लाला की डायरी में वित्तीय लेन-देन की जानकारी के आधार पर इन सबको तलब किया जाएगा। वहीं सुजय ने कहा कि उन्हें इसे लेकर एक चिट्ठी 2 नवंबर को मिली थी। उसमें लिखा गया था कि कोयला तस्करी में लाला से वित्तीय लेन-देन हुआ है। इस बारे में ईडी की टीम का कहना है कि जल्द ही उन्हें दूसरी नोटिस भेजी जाएगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

श्रीरामपुर : कल्याण ने कंचन को गाड़ी से उतारा

श्रीरामपुर : पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है। उससे पहले उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुटे आगे पढ़ें »

ऊपर