
पुरूलिया: पुरूलिया जिले के रघुनाथपुर थाना के बेलडांगा गांव में देवर और भाभी ने गले में रस्सी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है। मृतक का नाम चंदन मंडल (28) और रिया मंडल (22) हैं। पुलिस ने दोनों शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है की देवर और भाभी के बीच प्रेम प्रसंग कई महीनों से चल रहा थी। इसी बीच घरवालों को इस बात को पता चल गया तो दोनों को काफी परिवार वालों ने भला बुरा कहा दोनों ने इस बात का सहन नहीं कर पाया और दोनों ने एकसाथ मर मिटने पर आमदा हो गए अंततः दोनों ने रविवार को आत्महत्या कर लिया। हालांकि पुलिस ने इस बात से अभी इंकार किया है उन्होंने कहा की इसकी अभी छानबीन किया जा रहा है की आखिर में दोनों ने आत्महत्या किस कारण से किया है। फिलहाल घटना को लेकर पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।