
दक्षिण 24 परगना : नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के गरिया स्टेशन रोड के श्रीनगर पश्चिम इलाके में एक फ्लैट में अवैध तरीके से चल रहे देह व्यवसाय का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस कार्य में लिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम नाड़ूगोपाल पंडा, झूमा दास और निवेदिता नस्कर उर्फ पिंकी हैं। नाड़ूगोपाल व झूमा दंपति हैं जबकि निवेदिता दलाल है। बारूईपुर पुलिस जिला के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना पाकर नरेंद्रपुर थाने की पुलिस और बारूईपुर महिला थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैट में अभियान चलाया।