
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की निर्देशिका
सन्मार्ग संवाददाता
काेलकाता : राज्य के विभिन्न इलाकों में डेंगू-मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी अस्पतालों को दिशा-निर्देश दिया गया है। जानकारी के अनुसार निजी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि डेंगू व मलेरिया के टेस्ट का खर्च निजी अस्पताल को ही वहन करना होगा। किसी कारणवश अगर निजी अस्पताल ऐसा नहीं करते हैं तो सरकार हस्तक्षेप करेगी। वहीं डेंगू-मलेरिया के इलाज के लिए अगर कोई मरीज निजी अस्पताल में भर्ती होता है तो अस्पताल का बेहिसाब बिल नहीं बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार निजी अस्पतालों के साथ स्वास्थ्य विभाग के सचिव नारायण स्वरूप निगम ने अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।