
रामकृष्ण मिशन व मठ के 125 वर्ष के समारोह में लेंगे हिस्सा
हावड़ा : आगामी 2022 में रामकृष्ण मिशन को 125 साल पूरे हो जायेंगे। इसे लेकर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेलूड़मठ आयेंगे। इसे लेकर रामकृष्ण मिशन ने प्रधानमंत्री को न्यौता भेजा है। बेलूड़मठ के सचिव महाराज सुबीरानंद महाराज जी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि साल 2022 में 125 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आगामी 1 मई 2022 से कार्यक्रम होने हैं। जो कि साल 2023 तक चलेंगे। इसी दौरान मोदी बेलूड़मठ आयेंगे। इसके लिए मठ की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है। वहीं गौरतलब है कि साल 2020 को युवा दिवस यानी 12 जनवरी को मोदी बेलूड़मठ पहुंचे थे और एक रात यहां बितायी थी।