प्राइमरी टेट का रिजल्ट जारी, 24.31 फीसदी हुए पास

कोलकाता : शिक्षक भर्ती घोटाले के गूंज के बीच शुक्रवार को टेट रिजल्ट घोषित किया गया। 11 दिसंबर को प्राथमिक परीक्षा हुई थी। ठीक दो महीने बाद प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को टेट के नतीजे घोषित कर दिए। काउंसिल के अध्यक्ष गौतम पाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने कहा, “टेट 11 दिसंबर को हुआ था। टेट का रिजल्ट दो माह में घोषित किया जा रहा है। 6 लाख 90 हजार 932 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 11 दिसंबर को करीब 6 लाख 20 हजार लोगों ने परीक्षा दी थी। 1 लाख 50 हजार 491 पास हुए। पास होने वालों का प्रतिशत 24.31 फीसदी है।
पूर्वी बर्दवान की इना सिंह रहीं प्रथम रही हैं। उनके 150 में से 133 अंक हैं। 4 लोग दूसरे नंबर पर आए हैं। चारों महिलाएं हैं। ये हुगली की मौनीसा कुंडू, पश्चिम मिदनीपुर की मेघना चक्रवर्ती, पश्चिम मिदनीपुर की दीपिका रॉय, पूर्वी बर्दवान की अदिति मजूमदार हैं। चार लोग तीसरे स्थान पर आए। इनमें पूर्वी मेदिनीपुर के बिकास भट्ट, बांकुड़ा के प्रह्लाद मंडल शामिल हैं।
शेयर करें

मुख्य समाचार

‘8 महीने से गुफा में हूं, जीवनकाल में शायद ही फैसला देख पाऊं’

अदालत में पार्थ ने कहा नियुक्त‌ि घोटाले के एक मामले में सभी अभियुक्तों को 30 मार्च तक जेल हिरासत सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : गुरुवार को अलीपुर कोर्ट स्थित आगे पढ़ें »

ब्यूटीफुल दिखना हुआ आसान, सिर्फ एक चम्मच सौंफ चेहरे पर लगाएं, फिर देखें कमाल!

कोलकाता : सौंफ एक ऐसा मसाला है जोकि आपको हर भारतीय किचन में आसानी से देखने को मिल जाता है। आमतौर पर सौंफ की मदद आगे पढ़ें »

ऊपर