
जगदल : जगदल विधानसभा क्षेत्र के बासुदेवपुर थाना इलाके से फिर एक बार बम बरामद किए गए। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम बासुदेवपुर थाना के अंतर्गत काऊगाछी इलाके में बिभास मुखर्जी के घर के सामने कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी उनकी नजर वहां पड़े बमों पर पड़ी। उन्होंने गोलनुमा चीज देखकर आशंका जताई और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। आसपास के लोग जब वहां पहुंचे तो उन्होंने पाया कि वह सभी बम रखे गए थे जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। बाद में पुलिस ने वहां से 7 शक्तिशाली बम बरामद किए। बिभास मुखर्जी का कहना है कि काम के सिलसिले में वे और उनकी पत्नी सुबह से ही निकल जाते हैं और रात में घर वापसी होती है इसलिए कौन किस उद्देश्य से वहां बमों को रख गया था उन्हें नहीं पता उन्होंने आशंका जताई कि अगर यह बरामद किए गए होते तो जरूर उनका परिवार हादसे का शिकार होता, हालांकि पुलिस इसकी छानबीन शुरू कर दी है। दूसरी ओर आमडांगा थाना इलाके के केला बागान से भी पुलिस ने दो बमों को बरामद किया। माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव आने से पहले ही इन पंचायत इलाकों में बमों को इकट्ठा किए जाने का काम समाजविरोधियों द्वारा किया जा रहा है। ईसको लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी सक्रियता दिखा रही है और लगातार बमों को बरामद करने के लिए पुलिस का अभियान जारी है।