
– आमता थाने के पुलिस अधिकारियों से होगी पूछताछ
हावड़ाः पश्चिम बंगाल के हावड़ा के छात्र अनीस की मौत के मामले में आमता थाने के ओसी, दूसरे अधिकारी और एक पीएसआई को सोमवार को भवानी भवन तलब किया गया है। यह पांचवीं बार है, जब उन्हें तलब किया गया है। आमता थाने में नाइट ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को तलब किया गया है। जांच अधिकारी गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ करना चाहते हैं। गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ करना संभव नहीं था। इस बीच, मृत छात्र अनीस खान के शव का दोबारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। उनके दफनाये गये शव को निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मजिस्ट्रेट की निगरानी में कब्रगाह से शव निकाला जाएगा और उसके शव का दोबारा पोस्टमार्टम किया जाएगा।