कोलकाता को होर्डिंग मुक्त बनाने के लिए तैयार की जाएगी नीति : मेयर

Fallback Image

 सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में अव्यवस्थित तरीके से लगे होर्डिंग और पोस्टर शहर की सुंदरता को प्रभावित कर रहे हैं। कोलकाता के कुछ इलाकों को ऐड फ्री जोन बनाने और डिस्प्ले एडवरटाइजिंग के स्थान पर वीडियो एडवरटाइजिंग और डिजिटल एडवरटाइजिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोलकाता नगर निगम जल्द ही एक नीति लागू करने जा रहा है। इस नीति के तहत शहर के प्रमुख मार्गों पर एलईडी स्क्रिन स्टैंड स्थापित किए जाएंगे। इन स्क्रिन पर ही सभी विज्ञापनों को प्रसारित किया जाएगा। वर्ष 2021 में कोलकाता नगर निगम चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करने के बाद नए बोर्ड के गठन के एक वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि बतौर मेयर कोलकाता में विज्ञापन नीति को लागू करना उनकी महत्वाकांक्षी परियोजना में से एक है। उन्होंने कहा कि नई विज्ञापन नीति को तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही हॉकरों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक के स्थान पर टिन के शेड को उपयोग में लाने के लिए जल्द ही महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा। फिरहाद ने कहा कि बतौर मेयर उनका लक्ष्य है कि वह अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ठनठनिया के जलजमाव की समस्या का हल कर सकें।
एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां
टॉक टू मेयर कार्यक्रम के दौरान 646 शिकायतें दर्ज की गईं। 80 प्रतिशत शिकायतों का निदान किया गया।
व्हाट्सएप टू मेयर के तहत 2456 शिकायतें दर्ज की गईं। 70 प्रतिशत शिकायतों का निदान किया गया।
जल निकासी के लिए 5 नए पंपिंग स्टेशन स्थापित किए गए
गोल्फग्रीन पंपिंग स्टेशन
कवि तीर्थ पंपिंग स्टेशन
बॉडीगार्ड लाइन पंपिंग स्टेशन
कूदघाट पंपिंग स्टेशन
शकुंतला पंपिंग स्टेशन
कुल पंपिंग स्टेशन की संख्या : 79
जलापूर्ति के लिए 3 नए पंपिंग स्टेशन स्थापित किए गए
वार्ड 102 चित्तरंजन कॉलोनी
वार्ड 105 तारामणि पार्क
वार्ड 122 ग्रीन पार्क
कुल पंपिंग स्टेशनों की संख्या : 63
गार्डेनरिच पंपिंग स्टेशन की क्षमता 25 मिलियन गैलन बढ़ाई गई।
खिदिरपुर में 100 बेड का प्राथिमक अस्पताल बनकर तैयार।
शहर में 50,200 पौधे लगाए गए।
वायु प्रदूषण को कम करने के लिए 12 स्प्रिंकलर कार्यरत।
पेड़ की कटाई के लिए 22 हाइड्रोलिक लैडर कार्यरत।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर