ग्रीन कॉरिडोर के जरिये बीमार सीबीएसई परीक्षार्थी को पुलिस ने पहुंचाया स्कूल

लीवर से जुड़ी बीमारी के कारण अस्पताल में इलाजरत है छात्र
छात्र ने प‌िता से स्कूल जाकर परीक्षा देने की इच्छा जाहिर की थी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कहते हैं कि अगर किसी चीज को पाने की चाहत हो तो पूरी कयानत आपको उससे मिलाने की साजिश रचती है। कुछ ऐसा ही हुआ कसबा के रहनेवाले कक्षा 10वीं के छात्र सौम्यशीष दत्ता के साथ भी। लीवर की बीमारी के कारण वह ईएम बाइपास के अस्पताल में इलाजरत है। उसने सोमवार को शुरू हुई परीक्षा देने के लिए इच्छा जाहिर की तो उसके पिता की अपील पर कोलकाता पुलिस के कसबा ट्रैफिक गार्ड के ओसी अमरेश घोष ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर छात्र को सही समय पर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचाया। इसमें साउथ ईस्ट ट्रैफिक गार्ड के अधिकारियों ने भी उनकी मदद की।
क्या है पूरा मामला
सौम्यशीष दक्षिण कोलकाता के एक नामी स्कूल के कक्षा 10वीं का छात्र है। इस बार वह सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा दे रहा है। हालांकि लीवर की बीमारी के कारण सौम्यशीष बीते 22 फरवरी से अस्पताल में इलाजरत है। सोमवार को सीबीएसई की परीक्षा चालू होने पर सौम्यशीष ने अपने पिता से कहा कि वह परीक्षा केन्द्र में जाकर परीक्षा देना चाहता है। अस्पताल में इलाजरत बेटे की अपील को देखते हुए छात्र के पिता ने कसबा ट्रैफिक गार्ड के ओसी अमरेश घोष से मदद मांगी। छात्र के पिता की अपील को देखते हुए ओसी कसबा ट्रैफिक गार्ड ने साउथ ईस्ट ट्रैफिक गार्ड के ओसी से बातचीत कर ग्रीन कॉरिडोर कर छात्र को एम्बुलेंस से परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने की तैयारी की। एम्बुलेंस के आगे और पीछे दो सार्जेंट उसे एस्कॉर्ट कर रहे थे। मात्र 10 मिनट में छात्र को अस्पताल से परीक्षा केन्द्र तक पहुंचा दिया गया। कोलकाता पुलिस की ओर से छात्र के आत्मविश्वास के लेकर उसे बधाई दी गयी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

iPhone 15 सीरीज के शुरू हुई सेल, स्टोर के बाहर दिखा लोगों का क्रेज

मुंबई: आईफोन 15 सीरीज का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए इंतजार का दिन आज खत्म हो गया। इस सीरीज के फोन मिलने आज यानी आगे पढ़ें »

Amy Jackson Transformation: एमी जैक्सन का बदला लुक देख हैरान हुए लोग, बोले …

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन अक्सर अपनी खूबसूरती और फिल्मो को लेकर चर्चा में रहती हैं। वो खुद से जुड़े पोस्ट्स इंस्टाग्राम पर शेयर आगे पढ़ें »

ऊपर