
कोलकाता : दोल और होली के अवसर पर महानगर में बेलगाम बाइक सवारों पर लगाम कसने के लिए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। मंगलवार को दोल के अवसर पर डीसी ट्रैफिक के नेतृत्व में विभिन्न ट्रैफिक गार्ड के अधिकारियों ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने दिन भर में 564 बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस की ओर से सबसे ज्यादा ट्रिपल राइडिंग करने वाले बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।