
बैरकपुर : बैरकपुर में भाजपा की रैली को बाधा दिये जाने को लेकर बवाल मच गया। आरोप है कि भाजपा कर्मियों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बैरेकेट तोड़कर जाने की कोशिश की। आरोप है कि इस दौरान उन पर लाठीचार्ज किया गया। इसमें भाजपा की वरिष्ठ नेता फाल्गुनी पात्रा, संदीप बनर्जी सहित कई भाजपा कर्मी घायल हो गये। शिक्षक नियुक्ति के मामले में राज्य के पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी के बाद उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग व इस दुर्नीति के विरुद्ध आवाज उठाते हुए मंगलवार को बैरकपुर भाजपा संगठन की ओर से विरोध रैली निकाली जा रही थी।