
मुर्शिदाबाद : सर्दियां आते ही मुर्शिदाबाद जिले में नशा तस्कर सक्रिय हो गये हैं। काफी समय से नशे का कारोबार बढ़ गया है। इस बीच जिला पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी है। मुर्शिदाबाद के दौलताबाद थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप की करीब 10 हजार बोतलें बरामद की हैं। मंगलवार की देर रात राधाकांत बागान नाका प्वाइंट पर ट्रक की तलाशी लेने पर 9075 बोतल कफ सिरप बरामद किया गया। पुलिस ने ट्रक के चालक नयन शेख को गिरफ्तार कर लिया है। वह इस्लामपुर का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद प्रतिबंधित कफ सिरप की बाजार में कीमत कई लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।