
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हेस्टिंग्स थानांतर्गत के पी रोड पर एक बाइक और स्कूटी की टक्कर होने से स्कूटी चला रहा एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान कांस्टेबल कैलाश पति दास के रूप में की गई है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह इलाजरत है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह 8.40 बजे जब कैलाश अपनी स्कूटी से उक्त स्थान से गुजर रहा था तभी सामने से आ रही बाइक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। पुलिस ने घटना में शामिल वाहन को जब्त कर बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।