
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गायक राशिद खान से दुर्व्यवहार करने का आरोप प्रगति मैदान थाने के पुलिस कर्मियों पर लगा था। गायक के परिजनों ने इसकी शिकायत कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की थी। उक्त शिकायत के आधार पर विभागीय जांच शुरू हुई थी। ज्वाइंट सीपी मॉडर्नाइजेशन और डीसी ईडी द्वारा की गयी विभागीय जांच की रिपोर्ट सामने आयी है। उक्त रिपोर्ट में पुलिस कर्मियों को क्लीनचिट दी गयी है।