
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ठाकुरपुकुर थानांतर्गत डायमंड हार्बर रोड पर सड़क दुर्घटना में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गयी। मृतक का नाम प्रदीप मुखर्जी (38) है। वह ठाकुरपुकुर के सारधा पार्क का रहनेवाला था। वह कोलकाता पुलिस के डीडी के एआरएस में पोस्टेड था। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात पुलिस कांस्टेबल जब डीएच रोड होकर अपनी बाइक चलाकर घर लौट रहा था तभी 3ए बस स्टैंड के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे वह जा टकराया। हादसे में पुलिस कांस्टेबल के सिर और चेहरे में गंभीर चोट आयी। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।