
हुगली : चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत भ्रदेश्वर थाना क्षेत्र के गौराहाटी इलाक़े में अवैध शराब के ठिकानों पर अभियान चलाया गया। गुप्त सूत्रों के आधार पर गौराहाटी टीओपी के प्रभारी दिनेश सिंह ने अपने पुलिस कर्मियों के साथ बीती रात एंगस के 7 नम्बर गेट के निकट अभियान चलाया और 22 लीटर अवैध शराब जब्त किया। इस मामले में मनोज सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। बुधवार को अभियुक्त को चंदननगर कोर्ट भेजा गया।