इस महीने बंगाल आयेंगे PM, करेंगे सभा | Sanmarg

इस महीने बंगाल आयेंगे PM, करेंगे सभा

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल आ रहे हैं। बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बताया कि इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल आयेंगे। उनके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इसी महीने बंगाल दौरे पर आयेंगे। उत्तर व दक्षिण बंगाल मिलाकर तीनों ही तीन स्थानों पर पार्टी की सभा को संबोधित करेंगे। हालांकि तीनों सभाएं कब व कहां होंगी, यह अभी तय नहीं किया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि गत 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला पश्चिम बंगाल का दौरा होगा। इससे पहले वह वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम में हावड़ा स्टेशन पर आने वाले थे, लेकिन उस दिन ही उनकी मां के निधन के कारण उन्होंने वर्चुअली ट्रेन को हरी झण्डी दिखायी थी।

Visited 124 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!