कल हावड़ा में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाएंगे पीएम

35 घंटे पहले ही बंद किया गया हावड़ा का प्लेटफॉर्म नंबर 21, 22, 23
कार्यक्रम के लिए सजकर तैयार हुआ हावड़ा ब्रिज-हावड़ा स्टेशन
जोका-तारातल्ला मेट्रो का भी वर्चुअली करेंगे उद्घाटन
सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 30 दिसंबर को हावड़ा स्टेशन पर इस ट्रेन काे हरी झंडी दिखायेंगे। प्लेटफॉर्म नंबर 22 के मेन इवेंट के आसपास देश का सबसे हाई सिक्योरिटी जोन बनाया जा रहा है। एसपीजी अधिकारियों ने गत मंगलवार को राज्य और रेलवे पुलिस प्रमुखों, आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों के साथ सुरक्षा बैठक की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। उसके बाद सुरक्षा को लेकर कई फैसले लिए गए हैं। इनमें हावड़ा न्यू कॉम्प्लेक्स का कैब-वे 28 दिसंबर की रात से यानी कल रात से बंद हो गया। इसके साथ ही प्लेटफाॅर्म 21, 22 और 23 भी बंद रहेंगे। कार्यक्रम के अंत तक सभी ट्रेनों, वाहनों और यात्रियों की आवाजाही उस सड़क और प्लेटफॉर्म से रोक दी जाएगी। इस कार्यक्रम में पीएम के अलावा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कई अन्य मंत्री उपस्थित रहेंगे।
प्लेटफाॅर्म पर ऐसे होंगे इंतजाम : प्लेटफाॅर्म 22 के अंत में मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केवल 22 वीआईपी पास दिए जाएंगे। प्रशासन ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए किसी खास को स्टेशन पर प्रवेश नहीं देने का फैसला किया है। आमंत्रित लोग बगल के प्लेटफाॅर्म क्रमांक 23 पर 500 सीटों पर बैठेंगे। वहीं अन्य 500 आमंत्रित व्यक्ति खड़े होकर कार्यक्रम देख सकते हैं। मंगलवार को कैब वे को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया था। सड़क के चारों किनारे गार्ड रेलिंग लगाकर बंद कर दिए गए हैं। प्लेटफाॅर्म नंबर 23 पर अस्थाई स्टेज बनाया जा रहा है।
जोका-तारातल्ला मेट्रो समेत पीएम करेंगे 7 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन : प्रधानमंत्री उस दिन सात बहुप्रतीक्षित रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। हावड़ा-एनजेपी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद दूसरा मुख्य उद्घाटन जोका-तारातल्ला मेट्रो के बीच होगा। 6.5 किलोमीटर के बीच चलनेवाले इस मेट्रो के बीच जोका, ठाकुरपुकुर, शेखरबाजार, बेहला चौरास्ता, बेहला बाजार व तारातल्ला स्टेशन होंगे। इसके बाद नये साल पर यानी की 2 जनवरी से आम यात्रियों के लिए परिसेवा की शुरूआत हो जायेगी। डानकुनी-चंदनपुर चौथी लाइन, बैंची-शक्तिगढ़ डबल लाइन और तीसरी लाइन, सुपर क्रिटिकल प्रोजेक्ट, निमितिता-न्यू फरक्का डबल लाइन। इसके अलावा, प्रधानमंत्री न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पूर्ण विकास की नींव और अंबारी फालाकाटा और गुमानीहाट के बीच ब्रॉड गेज लाइन के दोहरीकरण का उद्घाटन करेंगे।
हावड़ा ब्रिज व स्टेशन के बाहर हो रही है सफाई : पीएम मोदी के आने से पहले हावड़ा में तेजी से रंगाई का काम किया जा रहा है। क्या हावड़ा ब्रिज, स्टेशन का बाहरी इलाका, बंगबासी ब्रिज समेत कई जगहों पर सफेद व नीले रंग की रंगाई हो रही है। वहीं हावड़ा ब्रिज पर भी रंग बिरंगी लाइटें जगमगा रही है। साथ ही ब्रिज के पीलर्स को भी नये सिरे साफ करके कवर किया जा रहा है। इधर बंगबासी ब्रिज के पीलर्स जो कि कई सालों से टूटे हुए पड़े थे उसे रातोंरात ठीक कर नया बनाया गया है। स्टेशन का बाहरी इलाका जो कि अक्सर गंदा दिखाई देता है। उसे साफ सुथरा किया गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर