वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला को लेकर पीआईएल

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुए हमले को लेकर एक पीआईएल दायर की गई है। एडवोकेट रमाप्रसाद सरकार ने यह पीआईएल दायर की है। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और जस्टिस राजर्षि भारद्वाज के डिविजन बेंच में इसी सप्ताह इसकी सुनवायी होने की संभावना है।
यहां गौरतलब है कि एक जनवरी से इस राज्य में वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हुई थी। यह एक्सप्रेस हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक जाती है। इस एक्सप्रेस के चालू होने के बाद अगले दिन ही उस पर पथराव किया गया। एक माह के अंदर इस एक्सप्रेस पर तीन बार पथराव किया गया है। इस वजह से एक्सप्रेस ट्रेन के कोच की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। इस मामले में अभी तक न तो किसी अभियुक्त की पहचान हुई है और न ही किसी को गिरफ्तार किया गया है। इस पीआईएल में अपील की गई है कि तत्काल अभियुक्तों की पहचान करने और गिरफ्तार करने का आदेश दिया जाए।

शेयर करें

मुख्य समाचार

रिसड़ा में धूमधाम से हुआ भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

रिसड़ा : रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वावधान में महादेवी वर्मा के जन्मदिन पर रिसड़ा विद्यापीठ प्रांगण में कवि आगे पढ़ें »

मेट्रो लाइन पर तेज आवाज ! छुट्टी के दिन सेवाएं बाधित, यात्री परेशान

कोलकाता : रविवार को मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं। शोभाबाजार से श्यामबाजार जाने के दौरान एक ट्रेन के चालक ने लाइन पर तेज आवाज सुनी। तब आगे पढ़ें »

ऊपर