
मिदनापुर : ढलाई करने में काम आने वाली मशीन को लाद कर ले जा रही एक पिकअप वैन के रास्ते के किनारे पलट जाने की घटना में एक की मौत हो गयी तथा 4 लोग घायल हो गये। घायलों को घाटाल महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार की सुबह एक पिकअप वैन ढलाई करने में काम आने वाली मशीन को लाद कर खिरपाई से काशीगंज की ओर जा रही थी। उस पिकअप वैन में कई श्रमिक भी सवार थे। रास्ते में खिरपाई पुलिस फांड़ी इलाके में वह पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी।