
हाजीनगर/शांतिपुरः नैहाटी थाना के गरीफा आउट पोस्ट अंतर्गत 3 नंबर वार्ड के एक खोली से अपरचित एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। वहीं शांतिपुर थाना अंतर्गत फुलिया अंचल में रसोई घर में उस घर के बुजुर्ग सदस्य का फंदे पर लटका शव बरामद हुआ। संबंधित थानों की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नैहाटी पालिका के 3 नंबर वार्ड के पार्षद के घर के समीप ही एक कमरे की खोली है जिसमें ईदू और भोलू नाम के दो युवक रहते हैं। खोली युवकों के मामा की है लेकिन कई साल से दोनों उसमें रह रहे हैं। आरोप है कि हेरोइन शराब समेत सभी प्रकार के नशे के वे आदि हैं। खोली में अक्शर नशेड़ियों की महफिल लगती है। सब कुछ जानते हुए भी दोनों के उग्र स्वभाव के चलते कभी लोगों ने उनका विरोध नहीं किया। बुधवार की रात करीब 9 बजे पड़ोसियों को शव होने की भनक मिली। अंदर पड़ी चौकी पर शव लेटे हुए अवस्था में पड़ा हुआ था। खबर पाकर नैहाटी थाना और गरीफा आउट पोस्ट के पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे। उस व्यक्ति की मौत कैसे हुई है ? इसका खुलासा नहीं हो पाया है। उधर, गुरुवार की दोपहर फुलिया निवासी सुनील घोष 60 का शव फंदे पर लटका मिला। बुजुर्ग लंबी बीमारी से गुजर रहे थे। उन्हें डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। बुधवार को घरवाले इलाज के लिए डाॅक्टर के यहां ले गये थे। घरवालों का आरोप है कि बीमारी जनित अवसाद के कारण बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।