
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : केंद्र सरकार के कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने को लेकर भाजपा – तृणमूल आमने सामने आ गयी। अब तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने गेरुआ शिविर पर तंज कसते हुए जोरदार हमला बोला। अभिषेक ने कहा कि शायद ममता बनर्जी में उनलोगों (भाजपाई) को भगवान दिखते हैं, इसलिए उन्हें देखते ही जय श्री राम कहने लगते हैं। साथ ही उन्होंने सरकारी कार्यक्रम में जय श्री राम के नारे भाजपा द्वारा लगाने को लेकर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि इससे समझा जा सकता है कि भाजपा का देवालिया। उन्होंने कहा कि कोई सरकारी कार्यक्रम में देखा है कि तृणमूल जिंदाबाद का नारे लगाते हुए। बंदे मातरम, जय हिन्द, जय बांग्ला बोलिये लेकिन कार्यक्रम में आमंत्रित करके इस तरह का आचरण करना अशोभनीय है। या फिर यह भी हो सकता है कि ममता बनर्जी में उन्हें ईश्वर दिखाई देते हैं।