
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : अलग – अलग जिलों में कई तृणमूल नेताओं को दीदीर सुरक्षा कवच अभियान के तहत लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ा। लोगों ने अपनी बातें नेताओं के सामने रखी हैं। इस पर तृणमूल सांसद सौगत राय ने कहा कि, लोगों का गुस्सा बाहर आ जाये इसीलिए तो सुरक्षा कवच अभियान है। लोगों की जो शिकायत है उसे दूर किया जायेगा। 350 ब्लॉक में से अगर एक जगह पर यह होता है तो मीडिया की सुर्खियों में आ जाता है जबकि 349 जगहों पर ऐसा नहीं होता है, इस पर कोई कुछ नहीं कहता है। सौगत राय ने कहा कि ज्योतिप्रिय ने खूब साहस के साथ इसका मुकाबला किया। कुणाल ने भी बखूबी लोगों की बातें सुनी हैं। हमलोग जायेंगे तो हो सकता है कि हमलोगों को भी यह सुनना होगा।