लोगों को एकता बनाए रखने के लिए साथ मिलकर काम करना होगा : अमर्त्य सेन

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन ने भारत में मौजूदा हालात पर चिंता जतायी और कहा कि लोगों को एकता बनाए रखने की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक आधार पर विभाजन नहीं किया जाना चाहिए। प्रख्यात अर्थशास्त्री ने गुरुवार को सॉल्टलेक इलाके में अमर्त्य अनुसंधान केंद्र के उद्घाटन पर कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर कोई मुझसे पूछता है कि मैं किसी चीज से भयभीत हूं तो मैं कहूंगा ‘हां’। अब भयभीत होने की वजह है। देश में मौजूदा हालात डर की वजह बन गए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि देश एकजुट रहे। मैं ऐसे देश में विभाजन नहीं चाहता, जो ऐतिहासिक रूप से उदार था। हमें एक साथ मिलकर काम करना होगा।’ उन्होंने कहा कि भारत केवल हिंदुओं या मुसलमानों का नहीं हो सकता। उन्होंने देश की परंपराओं के आधार पर एकजुट रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। सेन ने कहा, ‘भारत केवल हिंदुओं का देश नहीं हो सकता। साथ ही अकेले मुसलमान भारत का निर्माण नहीं कर सकते। हर किसी को एक साथ मिलकर काम करना होगा।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

गुजरात: समुद्र तट से 80 किलो कोकीन बरामद, करोड़ों में है कीमत

अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ जिले में कोकीन की बड़ी खेप बरामद हुई है।जिले के पूर्वी हिस्से में पुलिस ने ड्रग्स बरामदगी की है। जानकारी के आगे पढ़ें »

ऊपर