
पूछा सवाल – क्या कहीं कंबल वितरण कार्यक्रम के लिए ली जाती है अनुमति
सन्मार्ग संवाददाता
आसनसोल : आसनसोल में आयोजित एक कंबल वितरण कार्यक्रम में भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गयी व कई घायल हो गये। अब लापरवाही जिसकी भी हो मगर इस दर्दनाक घटना को लेकर लोगों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा है जहां विपक्ष के नेता, विधायक, पार्षद पहुंचे थे, वहां की व्यवस्था क्या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं? पुलिस यह कहकर पल्ला नहीं झाड़ सकती है कि कंबल वितरण कार्यक्रम अनुमति नहीं ली गयी। लोगों ने यह भी सवाल उठाया है कि बंगाल में कहीं भी कंबल वितरण कार्यक्रम होता है तो क्या वहां अनुमति ली जाती है। अब लापरवाही आयोजक की हो या फिर पुलिस प्रशासन की तरफ से मगर 3 लोगों की जान चली गयी।