नवान्न अभियान : बंद हावड़ा ब्रिज पर लोगों ने ली जमकर सेल्फी

कोलकाता : नवान्न अभियान को लेकर मंगलवार की सुबह से ही हावड़ा ब्रिज पर यातायात सेवा बंद रखी गई थी। विभिन्न उपनगरों से आने वाले लोगों को इस दौरान बस और टैक्सी नहीं चलने की वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हावड़ा ब्रिज के दोनों छोर पर पुलिस की बैरिकेडिंग और जल कमान तैनात कर के रखे गए थे। वहीं यातायात के कोई साधन नहीं मिलने पर लोग पैदल ही कोलकाता की तरफ चल पड़े। हमेशा वाहनों की आवाजाही से व्यस्त रहने वाले हावड़ा ब्रिज को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि एक बार फिर शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया है। खाली पड़े हावड़ा ब्रिज पर इस स्थिति का फायदा उठाते हुए लोगों ने जमकर सेल्फी ली। फिर क्या बच्चे क्या बूढ़े, हर किसी ने खाली पड़े हावड़ा ब्रिज को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। पटना से मंगलवार को अपने भाई बहनों के साथ लौटे आशिष ने बताया कि वह दोपहर एक बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचे। पर वहां पहुंच कर पता चला कि कोई बस और टैक्सी नहीं चल रही और हावड़ा ब्रिज पर भारी संख्या में पुलिस तैनात है। जब हावड़ा ब्रिज पर आए तो पूरा ब्रिज खाली पड़ा था। कोई भी गाड़ी ब्रिज से नहीं गुजर रही थी। वहीं अपने मित्रों के साथ कोलकाता आई दिव्या ने बताया कि उन्हें नवान्न अभियान के बारे में परिवार के लोगों ने बताया था पर यहां आकर पता चला कि कोई भी गाड़ी कोलकाता नहीं जा रही है। ऐसे में वह पैदल ही कोलकाता के लिए चल पड़ी। उन्होंने कहा कि केवल तस्वीरों में ही आज तक हावड़ा ब्रिज को सुनसान देखा था, वर्ना यहां हर वक्त वाहनों की भीड़ लगी रहती है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

रेसलर के साथ PM मोदी ने किया स्वच्छता के लिए श्रमदान, बताया …

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया। उन्होंने हरियाणा के सोनीपत में रेसलर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आगे पढ़ें »

ऊपर