Raksha Bandhan Celebrations in Kolkata : रंग-बिरंगी राखियों से चमचमाया बड़ा बाजार

कोलकाता : रक्षाबंधन का त्योहार हर भाई-बहनों के लिये बेहद खास दिन है। इस दिन बहनें अपने भाई के कलाई पर रंग-बिरंगी राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। वहीं भाई अपनी बहन की सदैव रक्षा करने का वचन करता है। रक्षाबंधन में केवल कुछ ही दिन बाकी हैं। इसी के साथ कई दिनों से वीरान पड़े बाजार में आखिरकार रौनक लौट आई है। राखी बेचने वाले दुकानदार जो कुछ दिनों पहले ग्राहकों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अपने दुकान में महिलाओं की भीड़ देखकर काफी खुश हैं। आखरी क्षण में बिक रही राखियों ने सभी विक्रेताओं के चहरों पर मुस्कान ला दिया है। दूसरी तरफ रंग-बिरंगी और चमचमाती खूबसूरत राखियां लोगों को भी खूब पसंद आ रहे है। फूलों, मोर पंखों, कार्टून, स्वास्तिक और ऊँ वाली के फैंसी राखियों से बाजार सज उठा है। हालांकि कुछ दिनों पहले ऑनलाइन शॉपिंग के कारण राखी के बाजार पर गहरा प्रभाव पड़ा था। बाजारों में गहरा सन्नाटा देख दुकानदान काफी चिंतित थे। वहीं आखरी समय पर बाजार ने करवट ले ली है। इसके अलावा कोलकाता से मुख्य बाजारों ले लाखों राखियां राज्य के अन्य हिस्सों में निर्यात की जा रही हैं जिससे व्यापारी भी काफी खुश हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Super Surya smashes for four consecutive sixes : सूर्यकुमार यादव का तूफान, ग्रीन के ओवर में 4 छक्के जड़ डाले

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे वनडे मैच में सूर्य कुमार यादव का तूफान देखने को मिला है। आगे पढ़ें »

ऊपर